NKKS

विजय कोरी की हत्या पर न्याय ना मिलने के कारण कोरी समाज ने दिया धरना

विजय कोरी की हत्या पर न्याय ना मिलने के कारण कोरी समाज ने दिया धरना

विजय कोरी की हत्या पर न्याय ना मिलने के कारण कोरी समाज ने दिया धरना.

कोरी विजय शंखवार की हत्या होने पर न्याय ना मिलने से कोरी समाज में रोष के चलते कोरी कोली समाज ने धरना प्रदर्शन किया यदि कोरी विजय कुमार को जल्द न्याय ना मिला तो इससे भी बड़ा धरना प्रदर्शन किआ जाएग।

इस प्रदर्शन के दौरान राम दास मानव ने इस घटना के विषय में जिला अधिकार को समाज के साथ ज्ञापन सौंपा और उन्होंने अपना मेसेज दिया की यदि न्याय जल्द ना मिला तो पुरे समाज के साथ प्रदेश लेवल पर पुरे जोश के साथ धरना प्रदर्शन जिला अधिकारी कार्यालय में सभी सामाजिक संघठनों के द्वारा दिया जाएगा। 

जनपद फिरोजाबाद में गाँव दौलतपुर थाना नारखी  दिनांक 2 जुलाई 2024 को रात 8 बजे के लगभग हेमंत, सनी, भोला, हिमांशु, रवि, अंकित, आकाश, सनी सभी की उम्र लगभग 15,16 वर्ष अपने दोस्त अमर का जन्मदिन मनाकर घर वापस आ रहे थे कि डीपी एस स्कूल दौलतपुर से 200 मीटर पश्चिम दिशा की तरफ हिमांशु की गाड़ी का इंजन गर्म होने कारण कुछ देर के लिए रुक गए थे विमलेश यादव वहां से गुजर रहे थे कि किसी लड़के की कंकड़ी उसे लग गयी तो वह गली देने लगे बच्चों ने माफ़ी मांगी पैर भी हुए इसके बाद उनके गाँव के 4 लड़के आ गए और उन्होंने नाम, पता व् जाति पूछकर लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे उसके बाद तभी हेमंत के घर से फोन आया कहाँ हो तो बताया कि दौलतपुर पर हमें कुछ लोगों ने पकड़ रखा है इसी बात पर हेमंत का फोन छीन लिया इसी दौरान कुछ बच्चे किसी तरह भाग कर अपने घर पहुंचे और उन्होंने सूचना दी सूचना पर राजबीर, विजय, कौशल, शंकर पहुंचे तो वहां यादव समाज के 10,12 लोग मौजूद थे राजबीर और विजय ने बच्चों की तरफ से हुई गलती के लिए माफ़ी मांगी लेकिन यादव समाज के दबंगों ने राजवीर, विजय कौशल, शंकर को मारपीट कर बंधक बना लिया और और किसी तरह जान बचाकर भागने का प्रयास किया तो वहां उपस्थित उमेश ने कहा कि इन्हें जान से मार दो फिर किसी ने कार मोटर साईकिल पर चढ़ा दी जिससे विजय को आगरा ले जाते समय मौत हो गई और राजवीर को मरा समझ कर वो लोग अन्य बच्चों के साथ मारपीट कर रहे थे तभी रामचंद्र उनकी पत्नी तब भी दबंग मासूम बच्चों को मार रहे थे रामचंद्र ने भागकर पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने रामचंद्र व संजय की मारपीट कर पुलिस की गाड़ी में बिठा लिया 10 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब भी आरोपी मारपीट कर रहे थे विजय अंतिम सांसे गिन रहा था जिसे आनन्-फानन में एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल ले गए जहाँ विजय को आगरा रेफर कर दिया गया और रामचंद्र, संजय को पुलिस ब्रहमदेव चौकी ले गई जबकि आरोपी पुलिस के सामने भी मारपीट कर रहे थे इसके बाद भी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया ।

पीड़ित परिवार कोरी अनुसूचित जाति का होने के बाद भी कोई आर्थिक सहायता शासन ने उपलब्ध नहीं कराई है जबकि अन्य घटनाओं में तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध करा दी गई थी, अपराधी दबंग है जो मुकदमें समझौते के लिए अनुचित दवाब डाल कर धमका रहे हैं। उक्त प्रकरण में थाना नारखी पुलिस की भूमिका संदिग्ध है

 

मजबूरन पीड़ित परिवार को न्याय, सुरक्षा, आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, चिन्हित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही करने, बंधक बनाने एवम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराएं बढ़ाने की मांग को लेकर श्रीमान जिलाधिकारी फिरोजाबाद को पर दिनांक 27 जुलाई 2024 को ज्ञापन दिया गया था के क्रम में आज 29 जुलाई 2024 को प्रातः 11 बजे से हम सभी हस्ताक्षर कर्ता निम्न मांगों को लेकर शान्ति प्रिय धरना के माध्यम से यह ज्ञापन सौंप रहे हैं साथ ही पीड़ित परिवारों को न्याय मिलने तक दिनांक 31 जुलाई से सुभाष तिराहे पर अनिश्चित कालीन धरना /अनशन करने मजबूर होंगे। धारने बैठे लोग

मजदूर नेता रामदास मानव, डॉक्टर वीरपाल शंखवार, मनोज शंखवार पूर्व पार्षद -मुकेश कुमार नेताजी पार्षद नगर, पप्पी देवी पार्षद, सौरभ समाज सेवी, एस एन कौल एडवोकेट, अजब सिंह शंखवार पार्षद, जय प्रकाश माहौर, समाजसेवी बाथूराम निश्क, इत्यादि

Exit mobile version