umesh prakash kori

जनपद अमेठी के उमेश प्रकाश कोरी की सामंतवादियों द्वारा हत्या

उमेश प्रकाश कोरी

जनपद अमेठी के उमेश प्रकाश कोरी की सामंतवादियों द्वारा हत्या

देश आए दिन ऐसी घटनाये हो रही हे जिसमे अनुसूचित एवं OBC या आदिवासी समाज के ऊपर सामन्तवादीओ द्वारा घटनाओ को अंजाम दी जाती हे जिसको रोकने में सर्कार असफल दिख रही हे जिसमे कभी कोरी समाज या कभी पासी मौर्य या अन्य समाज के लोग सामन्तवादीओ के निशानों के शिकार हो रहे हे जिनको रोका ना गया तो यह लड़ाई एक दिन देश की विकास भाई चारा अखंडता तो नष्ट कर देगी जिसका कार्य सामंतवादियों द्वारा शुरू कर दिए गया इस देश में sc st obc सिख बुद्धिस्ट मुस्लिम अदि क्या सच में सुरक्षित है????????

दिनांक 8 /2 / जनपद अमेठी के थाना पीपरपुर के ग्राम खरगपुर गॉव के उमेश प्रकाश कोरी की निर्मम हत्या सामंतवादियों द्वारा कर दी जाती है जिसमे 6 लोग नामजद अभ्युक्त है एप्लीकेशन दिया गया पर कोई करवाई नहीं हुई जिसके कारण राष्ट्रीय आंबेडकर सेना के चीफ राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय प्रताप कोरी जी ने समाज के साथ मिलके रोड जाम कर धरना दिया और आज FIR के लिए सीओ से उदय प्रताप कोरी जी की वार्तालाप हुई जिसमे SDM मोके पर उपस्थित थे और उन्होंने कहा की FIR दर्ज की जाएगी और करवाई होगी पर अभी तक कोई करवाई नहीं हुई है यदि करवाई नहीं हुई तो मृतिक के घर गांव खरगपुर में बॉडी रखके शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया जायेगा नहीं तो उसके बाद बॉडी लीजा कर अमेठी जिला अधिकारी के कार्यालय पर रखी जाएगी और राष्ट्रीय आंबेडकर सेना सभी बहुजन कोरी समाज से आह्वाहन करती है की कल मृतिक के घर 10 सुबह पहुँच कर न्याय दिलाने में अपना साथ दे।

Leave a Reply