उदय प्रताप कोरी पहुंचे मृतिक Arjun pasi को न्याय दिलवाने जिला अधिकारी कार्यालय रायबरैली
कोरी समाज पे अभी तक अत्याचारों का माहौल थमा भी नहीं था की शिवम कोरी फतेहपुर पे हुए तालिबानी हमले की तरह तालिबानी सोच के विशाल सिंह ने पासी समाज के अर्जुन पासी को गोली मार कर बेरहमी से क़त्ल कर दिया क्या अनुसूचित वर्ग पे हो रहे अत्याचारों को सरकार रोकने मे विफ़्यूल है या इस समाज का जीवन गुलामी के लिए बना है अक्सर मीडिया बांग्लादेश पाकिस्तान के हिंदुओ को मुस्लिमो से खतरा है बोल बोल थकती नहीं है पर इसी भारत देश मे संविधान होने के बावजूद अनुसूचित जाती के लोगों पर हो रहे अत्याचारों पे एक शब्द भी लिखना या बोलना इन्हे उचित नहीं लगता है
उदय प्रताप कोरी जी Arjun pasi को न्याय दिलवाने के लिए अपनी टीम के साथ जिला अधिकारी से मिले और अर्जुन पासी को न्याय देने एवं उनके परिवार मे एक भाई को नोकरी और परिवार को एक करोड़ साथ ही 5 बीघा जमीन पट्टा पर देने की बात रखी।
इसी कड़ी में उदय प्रताप कोरी जी के टीम के साथी देवेन्द्र भीमराज, कौशलेंद्र भीमराज, पवन कोरी , बसंत कोरी, विजय धीमान और हजारों की संख्या में बहुजन समाज के सिपाही उपस्थित थे।