![Arjun pasi](https://nkksgyansabha.com/wp-content/uploads/2024/08/done.jpg)
उदय प्रताप कोरी पहुंचे मृतिक Arjun pasi को न्याय दिलवाने जिला अधिकारी कार्यालय रायबरैली
कोरी समाज पे अभी तक अत्याचारों का माहौल थमा भी नहीं था की शिवम कोरी फतेहपुर पे हुए तालिबानी हमले की तरह तालिबानी सोच के विशाल सिंह ने पासी समाज के अर्जुन पासी को गोली मार कर बेरहमी से क़त्ल कर दिया क्या अनुसूचित वर्ग पे हो रहे अत्याचारों को सरकार रोकने मे विफ़्यूल है या इस समाज का जीवन गुलामी के लिए बना है अक्सर मीडिया बांग्लादेश पाकिस्तान के हिंदुओ को मुस्लिमो से खतरा है बोल बोल थकती नहीं है पर इसी भारत देश मे संविधान होने के बावजूद अनुसूचित जाती के लोगों पर हो रहे अत्याचारों पे एक शब्द भी लिखना या बोलना इन्हे उचित नहीं लगता है
उदय प्रताप कोरी जी Arjun pasi को न्याय दिलवाने के लिए अपनी टीम के साथ जिला अधिकारी से मिले और अर्जुन पासी को न्याय देने एवं उनके परिवार मे एक भाई को नोकरी और परिवार को एक करोड़ साथ ही 5 बीघा जमीन पट्टा पर देने की बात रखी।
इसी कड़ी में उदय प्रताप कोरी जी के टीम के साथी देवेन्द्र भीमराज, कौशलेंद्र भीमराज, पवन कोरी , बसंत कोरी, विजय धीमान और हजारों की संख्या में बहुजन समाज के सिपाही उपस्थित थे।
![कोरी समाज पे अभी तक अत्याचारों का माहौल थमा भी नहीं था की शिवम कोरी पे हुए तालिबानी हमले की तरह तालिबानी सोच के विशाल सिंह ने पासी समाज के अर्जुन पासी को गोली मार कर बेरहमी से क़त्ल कर दिया क्या अनुसूचित वर्ग पे हो रहे अत्याचारों को सरकार रोकने मे विफ़्यूल है या इस समाज का जीवन गुलामी के लिए बना है अक्सर मीडिया बांग्लादेश पाकिस्तान के हिंदुओ को मुस्लिमो से खतरा है बोल बोल थकती नहीं है पर इसी भारत देश मे संविधान होने के बावजूद अनुसूचित जाती के लोगों पर हो रहे अत्याचारों पे एक शब्द भी लिखना या बोलना इन्हे उचित नहीं लगता है उदय प्रताप कोरी जी अर्जुन पासी को न्याय दिलवाने के लिए अपनी टीम के साथ जिला अधिकारी से मिले और अर्जुन पासी को न्याय देने एवं उनके परिवार मे एक भाई को नोकरी और परिवार को एक करोड़ साथ ही 5 बीघा जमीन पट्टा पर देने की बात रखी।](https://nkksgyansabha.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-13-at-19.56.15_fa729fb8-1200x700.jpg)
![कोरी समाज पे अभी तक अत्याचारों का माहौल थमा भी नहीं था की शिवम कोरी पे हुए तालिबानी हमले की तरह तालिबानी सोच के विशाल सिंह ने पासी समाज के अर्जुन पासी को गोली मार कर बेरहमी से क़त्ल कर दिया क्या अनुसूचित वर्ग पे हो रहे अत्याचारों को सरकार रोकने मे विफ़्यूल है या इस समाज का जीवन गुलामी के लिए बना है अक्सर मीडिया बांग्लादेश पाकिस्तान के हिंदुओ को मुस्लिमो से खतरा है बोल बोल थकती नहीं है पर इसी भारत देश मे संविधान होने के बावजूद अनुसूचित जाती के लोगों पर हो रहे अत्याचारों पे एक शब्द भी लिखना या बोलना इन्हे उचित नहीं लगता है उदय प्रताप कोरी जी अर्जुन पासी को न्याय दिलवाने के लिए अपनी टीम के साथ जिला अधिकारी से मिले और अर्जुन पासी को न्याय देने एवं उनके परिवार मे एक भाई को नोकरी और परिवार को एक करोड़ साथ ही 5 बीघा जमीन पट्टा पर देने की बात रखी।](https://nkksgyansabha.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-13-at-19.57.33_3e689081-899x700.jpg)
![Arjun pasi](https://nkksgyansabha.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-13-at-20.42.13_93f95a22-598x700.jpg)
![अर्जुन पासी की गोली मार हत्या](https://nkksgyansabha.com/wp-content/uploads/2024/08/It-has-been-76-years-and-11-months-since-the-country-got-independenceyet-the-atrocities-and-harassment-of-Hindu-Brahmins-on-the-Kori-koli-community-are-not-showing-any-sign-of-stopping.-1.png)