When Were the Koli/Kori Weavers of the First Indian Flag Honor?

When Were the Koli/Kori Weavers of the First Indian Flag Honor?

When Were the Koli/Kori Weavers of the First Indian Flag Honor?

देश को आजाद हुए 78 साल हो चुके है ठीक आजसे 78 साल पहले जब देश आजाद हुआ तब इस देश के कोलीय वंश की कोली कोरी पान बुनकर जाती ने ही आज से 78 साल पहले देश के आजाद होने के बाद प्रथम झंडा अपने हाथों से बुनकर भिजवाया था जिससे उस समय के आजाद भारत देश के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने फहराया था जिससे आज भी इतिहास मे बताया जाता है पर उस झंडे को बनाने वाले लोगो को इतिहास मे से जैसे भुला ही दिया गया हो जबकि इस वंश का प्रथम झंडा बनाने के साथ साथ देश की आजादी मे भी एक बड़ा योगदान था जिसमें झलकारी बाई कोरी, राघोजी जी भाँगरे, कान्होजी आंग्रे कोली जैसे लाखों कोली कोरी लोगों ने अपना बलिदान दिया पर अफसोस है इतिहास मे उन्हे आज भी वो जगह नहीं दी जा रही है जो इस समाज को मिलनी चाहिए थी, 

चौथ मल महावर और नानग राम महावर ने देश आजाद होने पे पहला झंडा राजस्थान के दोसा जिला के गॉव आलूदा में बुनना था

नानग राम महावर के बेटे नथु लाल ने एक इंटरव्यू मे बताया की देश का प्रथम झंडा हमारे पूर्वजों द्वारा बनाया गया था जिससे 15 अगस्त 1947 को दिल्ली ले जाया गया था।

और उन्होंने कहा की यह हमारे लिए गर्व की बात है की हमारे बड़ों ने देश का प्रथम झंडा बुना था। 

बृज मोहन जी जो कि चौथ मल के भतीजे है उन्होंने बताया की आज भी वो अपनी जातीय पेशे के साथ जुड़े हुए है और इस कार्य को खादी ग्राम के साथ जुड़ कर रहे है 

और यह उमीद करते है की हमारी जातीय परंपरा को हमारे बच्चे जरूर आगे लेकर जायेंगे। 

नथु लाल ने भी बताया की वो भी बुनकरी के साथ जुड़े हुए थे और उमीद करते ही देश में इस परंपरा को बढ़ाने के लिए सरकार और कार्य करेगी जिससे नई पीढ़ी और भी खाकी के साथ जुड़ सके। 

अनिल शर्मा ने बताया की झंडा आलूदा से बन कर स्वतंत्रसेनानी देशपांडे और तात साहब द्वारा गोविंदगढ़ भेजा गया था और उसके बाद अलवर मे इससे तीन रंगो में रंगा गया था फिर स्वतंत्रसेनानी झंडे को दिल्ली लेकर गए जहाँ देश के और भी तीन हिस्सों से झंडे भेजे गए थे इसलिए शर्मा जी का मानना है की निश्चित नही है की उस रात आलूदा दोसा का ही झंडा फहराया गया था या अन्य पर यह सच है की राष्ट्रीय झंडा इस गाव मे ही बुनना गया था । 

आज भी कोली कोरी समाज के घरों मे हमे चरखा आम रूप से देखने को मिल जाता है जो की इस जाती वंश के परंपरा के साथ जुड़ा हुआ था।

आज भी आलूदा गाव जो की खादी ग्रामुद्योग संस्थान का केंद्र है आज भी खादी की सप्लाई सरकार को झंडे बुन कर सरकारी कार्य कर्मों मे भेजते है। 

चिरंजिलाल ने एक इंटरव्यू मे यह भी बताया की उन्हे 15.5 मीटर खादी के कपड़े के लिए 225 रुपए मिलते है पुरा झंडा बनाने के लिए उन्हे 2 दिन तक लग जाते है इतने कम पैसे मे परिवार पालना मुश्किल हुआ है।

देश की आजादी के बाद भूत काल से वर्तमान और वर्तमान से आने वाले कल तक चौथमल कोली राष्ट्रीय स्तर पर याद कीए जायेंगे और शर्मा ने बताया की इस झंडे को बनाने के लिए चौथमल और उनके साथियों को 2 महीने लग गए थे। उनकी इस मेहनत और देशप्रेम के लिए रहती दुनिया तक आने वाली पीड़िया उनके इस कार्य को याद रखेगी।
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Print

More Posts

What is Vijayadashami

शांति और विजय का पर्व अशोक विजयदशमी: अशोक विजयदशमी भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण को चिह्नित...

पांच दिवसीय प्रवज्जा प्रशिक्षण व देवदह महोत्सव।

पांच दिवसीय प्रवज्जा प्रशिक्षण व देवदह महोत्सव।​ भगवान बुद्ध जिस वंश मे जन्मे थे उस वंश को कोलीय...

राष्ट्रीय आंबेडकर सेना का विशाल प्रदर्शन कर्मावती कोरी के पुत्र अरुण कोरी के ना मिलने एवं स्वामी...

RAS (राष्ट्रीय आंबेडकर सेना) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय प्रताप कोरी जी मुंबई में उपस्थित रहेंगे.

RAS (राष्ट्रीय आंबेडकर सेना) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय प्रताप कोरी जी इस बार 10 से 12 अक्टूबर 2024 को...

When Were the Koli/Kori Weavers of the First Indian Flag Honor?

विजय कोरी की हत्या पर न्याय ना मिलने के कारण कोरी समाज ने दिया धरना देश को आजाद हुए 78 साल हो चुके...

अर्जुन पासी की गोली मार हत्या

उदय प्रताप कोरी पहुंचे मृतिक Arjun pasi को न्याय दिलवाने जिला अधिकारी कार्यालय रायबरैली कोरी समाज पे...

कोरी समाज के जाती प्रमाण पत्र ना बनने पर विशाल धरना प्रदर्शन

कोरी समाज के जाती प्रमाण पत्र ना बनने पर विशाल धरना प्रदर्शन कोरी समाज के जाती प्रमाण पत्र ना बनने...

विजय कोरी की हत्या पर न्याय ना मिलने के कारण कोरी समाज ने दिया धरना

विजय कोरी की हत्या पर न्याय ना मिलने के कारण कोरी समाज ने दिया धरना. कोरी विजय शंखवार की हत्या होने...

Justice for kori vijay kumar

Justice for kori vijay kumar अभी समाज शिवम् कोरी की घटना से उभरा भी नहीं थी कि वहीं  21-07-2024, को...

Leave a Reply

Leave a Reply